शनिवार, 2 अगस्त 2025

Components of Computer in Hindi : जानिए कंप्यूटर के घटक कौनसे हैं?

Components of Computer in Hindi: जानिए कंप्यूटर के घटक कौनसे हैं?

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कंप्यूटर क्या होता है, आज का दौर कंप्यूटर का दौर है और इसके बिना आजकल हर कार्य असंभव सा लगने लग गया है। आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग इस कदर हर चीज में बढ़ गया है। हमारे इस ब्लॉग Components of Computer in Hindi में जानेंगे कि कंप्यूटर के विभिन्न कंपोनेंट्स कौन-कौन से होते हैं और वह कैसे काम करते हैं। आइए शुरू करते हैं Components of Computer in Hindi के बारे में विस्तार से!

TOP CONTENT......

  1. कंप्यूटर क्या होता है?
  2. कंप्यूटर के विभिन्न फैक्टर्स कौन-कौन से होते हैं

  • INPUT UNIT
  • OUTPUT UNIT
  • CENTRAL PROCESSING UNIT (CPU)
  • CU (Control Unit)
  • ALU (Arithmetic Logical Unit)
  • MU (Memory Unit)
  • STORAGE DEVICES
  • POWER SUPLY
  • MOTHER BOARD
3. कम्प्यूटर के मुख्य भाग एवं उनके कार्य (MAIN COMPONENTS OF A COMPUTER AND THEIR FUNCTIONS)
4. निष्कर्ष (Conclusion)
5. FAQs


कंप्यूटर क्या होता है?

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कंप्यूटर क्या होता है आज का दौर कंप्यूटर का दौर है और इसके बिना आजकल हर कार्य असंभव सा लगने लग गया है। आज के इस समय में कंप्यूटर का उपयोग इस कदर हर चीज में बढ़ गया है कि कंप्यूटर के बिना हम किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर सकते चाहे वह गेम खेलना हो, पढ़ाई करने से रिलेटेड हो, फॉर्म भरना हो, टाइपिंग करनी हो हमें इन सभी कामों के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। 


कंप्यूटर के विभिन्न फैक्टर्स कौन-कौन से होते हैं?

Parts of Computer and their Functions in Hindi | कंप्यूटर के भाग और उनके कार्य......

कंप्यूटर सिस्टम अपने आसपास के वातावरण से बातचीत करने के लिए कंप्यूटर पेरिफेरल्स या इनपुट/ आउटपुट डिवाइस का उपयोग करता है।सभी प्रकार के कम्प्यूटरों का बेसिक स्ट्रक्चर एक जैसा ही होता है लेकिन कंप्यूटर की इंटरनल डिज़ाइन विभिन्न प्रकार और आकार की होती है। 5 Components of Computer in Hindi नीचे दिए गए हैं-

  • INPUT UNIT
  • OUTPUT UNIT
  • CENTRAL PROCESSING UNIT (CPU)
  • CU (Control Unit)
  • ALU (Arithmetic Logical Unit)
  • MU (Memory Unit)
  • STORAGE DEVICES
  • POWER SUPLY
  • MOTHER BOARD
     

INPUT UNIT 

इनपुट यूनिट (Input Unit)—यह यूनिट डाटा और निर्देशों को इनपुट करके उन्हें सी. पी. यू. के समझने योग्य विद्युत-संकेतो (Pulse) में बदलकर सी. पी. यू. में भेजती है। इनपुट यूनिट के रूप में की-बोर्ड का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है।

"कंप्यूटर सिस्टम कि वह यूनिट जिसके द्वारा कमांड या इंस्ट्रक्शन को लिया जाता है, इनपुट यूनिट कहलाती है।" उदाहरण: कीबोर्ड, माउस, ट्रैकबॉल, जॉयस्टिक, स्कैनर, बारकोड रीडर आदि।

इनपुट डिवाइस वे उपकरण होते हैं जो कंप्यूटर में डेटा दर्ज करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। ये डिवाइस कंप्यूटर को निर्देश और सूचनाएं प्रदान करते हैं।

प्रमुख इनपुट डिवाइस और उनका काम:

डिवाइस का नामकाम
कीबोर्ड (Keyboard)टेक्स्ट और कमांड टाइप करने के लिए उपयोग होता है।
माउस (Mouse)कर्सर को नियंत्रित करने और विभिन्न कार्यों को क्लिक करने के लिए।
स्कैनर (Scanner)डॉक्यूमेंट या इमेज को डिजिटल रूप में बदलने के लिए।
माइक्रोफोन (Microphone)आवाज को कंप्यूटर में इनपुट करने के लिए।
वेबकैम (Webcam)वीडियो इनपुट के लिए।
जॉयस्टिक (Joystick)गेमिंग के लिए उपयोग किया जाता है।


OUTPUT UNIT
आउटपुट यूनिट (Output Unit)—यह इकाई प्रक्रिया (Processing) के पश्चात् परिणाम को कम्प्यूटर के बाहरी वातावरण में यूजर को प्रस्तुत करती है। मुख्य आउटपुट यूनिट एक टेलीविजन जैसी स्क्रीन होती है जिसे मॉनीटर कहते हैं। इसके अतिरिक्त प्रिंटर को भी आउटपुट यूनिट के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।

"कंप्यूटर सिस्टम कि वह यूनिट जिसके द्वारा लिए गए कमांड व इंस्ट्रक्शंस को प्रोसेस करके रिजल्ट दर्शाया जाता है उसे आउटपुट यूनिट कहा जाता है।"  उदाहरण: मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर आदि।

आउटपुट डिवाइस का उपयोग प्रोसेस किए गए डेटा को उपयोगकर्ता को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

मुख्य आउटपुट डिवाइस:

डिवाइस का नामकाम
मॉनिटर (Monitor)स्क्रीन पर डेटा और ग्राफिक्स प्रदर्शित करता है।
प्रिंटर (Printer)डिजिटल डेटा को हार्ड कॉपी में बदलता है।
स्पीकर (Speakers)ध्वनि को आउटपुट करता है।
प्रोजेक्टर (Projector)बड़ी स्क्रीन पर डेटा प्रदर्शित करता है।



CU (Control Unit)

कन्ट्रोल यूनिट (CU) हार्डवेयर की क्रियाओं को नियन्त्रित और संचालित करता है। यह इनपुट यूनिट से इनपुट किए गए डाटा के संचरण (Flow) को मेमोरी से संग्रह (Storage) माध्यम और आउटपुट यूनिट तक नियन्त्रित भी करता है| CU का पूरा नाम कंट्रोल यूनिट होता है। यह पूरे कंप्यूटर सिस्टम को कंट्रोल करता है तथा यह CPU का एक मुख्य भाग होता है। यह सीपीयू के विभिन्न भागों जैसे मेमोरी, अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU) और इनपुट/आउटपुट उपकरणों को नियंत्रण संकेत भेजती है, उन्हें बताती है कि डेटा के साथ क्या करना है।

ALU (Arithmetic Logical Unit)

ALU का पूरा नाम अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट होता है। इसके अंतर्गत सभी प्रकार के अर्थमैटिक गणितीय व लॉजिकल ऑपरेशन परफॉर्म किए जाते हैं यह कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य यूनिट होती है। ALU प्रोसेसर के अंदर स्थित होता है।

 "CU और ALU मिलकर CPU (Central Processing Unit) का निर्माण करते हैं जिसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है। सीपीयू पूरे कंप्यूटर सिस्टम को कंट्रोल करता है।” 


सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)

CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क (Brain of Computer) कहा जाता है। यह सभी गणनाओं और प्रोसेसिंग कार्यों को निष्पादित करता है।

CPU के प्रमुख भाग:

भागकार्य
अंकगणित और तार्किक इकाई (ALU – Arithmetic and Logic Unit)गणितीय और तार्किक (Logical) गणनाएँ करता है।
नियंत्रण इकाई (Control Unit – CU)कंप्यूटर के सभी भागों को नियंत्रित करता है।
रजिस्टर (Register)अस्थायी रूप से डेटा को स्टोर करता है।

उदाहरण: जब आप कीबोर्ड से 5+5 टाइप करते हैं, तो CPU की ALU इकाई इस गणना को हल करके आउटपुट डिवाइस पर 10 प्रदर्शित करती है।


MU (Memory Unit)

यह कंप्यूटर की स्टोरेज यूनिट होती है। कंप्यूटर मेमोरी मानव मस्तिष्क के समान होती है जो डाटा एवं इंफॉर्मेशन को स्टोर करती है। कंप्यूटर मेमोरी एक स्टोरेज स्पेस है जहां डाटा और इंफॉर्मेशन को रखा जाता है जिसको प्रोसेस किया जाना है। मेमोरी तीन प्रकार की होती है-

 

  1. कैश मेमोरी
  2. प्राइमरी मेमोरी और
  3. सेकेंडरी मेमोरी
(यह डाटा और प्रोग्राम को भविष्य के लिए संग्रह करके रखता है। यह प्रक्रिया के पश्चात् परिणामों को भी संग्रह कर सकता है। इसे द्वितीयक संग्रह-माध्यम या सैकेण्ड्री स्टोरेज भी कहते है, क्योंकि इसमें डाटा और प्रोग्राम कम्प्यूटर की मेमोरी में संगृहीत होते हैं। फ्लॉफी डिस्क, हार्डडिस्क, मेग्नेटिक टेप सेकेण्ड्री स्टोरेज डिवाइसेज हैं।)

कंप्यूटर में मेमोरी का उपयोग डेटा को अस्थायी या स्थायी रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है।

मेमोरी के प्रकार:

मेमोरी का नामकाम
RAM (Random Access Memory)अस्थायी रूप से डेटा को स्टोर करता है और कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने में मदद करता है।
ROM (Read-Only Memory)कंप्यूटर के स्टार्टअप के लिए आवश्यक डेटा स्टोर करता है।
Cache Memoryतेजी से डेटा एक्सेस के लिए उपयोग की जाती है।
Virtual Memoryहार्ड डिस्क का एक भाग जो अस्थायी रूप से RAM की तरह कार्य करता है।


स्टोरेज डिवाइस (Storage Devices)

यह डिवाइस कंप्यूटर डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करने के लिए उपयोग की जाती हैं।

डिवाइस का नामकाम
हार्ड डिस्क (HDD/SSD)डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करता है।
पेन ड्राइव (Pen Drive)पोर्टेबल डेटा स्टोरेज डिवाइस।
सीडी/डीवीडी (CD/DVD)मल्टीमीडिया स्टोरेज के लिए उपयोग किया जाता है।
मेमोरी कार्ड (Memory Card)मोबाइल और कैमरा के लिए उपयोग किया जाता है।


पावर सप्लाई यूनिट (Power Supply Unit – PSU)

यह कंप्यूटर के सभी भागों को आवश्यक बिजली की आपूर्ति करता है। यह AC करंट को DC करंट में बदलकर हार्डवेयर को सही तरीके से चलाने में मदद करता है।

मदरबोर्ड (MOTHERBOARD)

मदरबोर्ड कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है, जो सभी हार्डवेयर को जोड़ता है और आपस में संचार स्थापित करता है।

मदरबोर्ड के मुख्य भाग:

  • CPU सॉकेट (CPU को जोड़ने के लिए)
  • RAM स्लॉट (मेमोरी जोड़ने के लिए)
  • USB पोर्ट (इनपुट/आउटपुट डिवाइस कनेक्ट करने के लिए)
  • SATA पोर्ट (हार्ड डिस्क और SSD कनेक्ट करने के लिए)


कम्प्यूटर के मुख्य भाग एवं उनके कार्य (MAIN COMPONENTS OF A COMPUTER AND THEIR FUNCTIONS)


कम्प्यूटर के मुख्य भाग एवं उनके कार्य निम्नलिखित हैं :

 

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit): सी. पी. यूनिट कम्प्यूटर का दिमाग होता है। इसका मुख्य कार्य प्रोग्रामों (Programs) को क्रियान्वित (Execute) करना है। इसके अतिरिक्त सी. पी. यू., कम्प्यूटर के सभी भागों, जैसेमेमोरी, इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज के कार्यों को भी नियन्त्रित करता है। प्रोग्राम और डाटा, इसके नियन्त्रण में मेमोरी में संगृहीत होते हैं। इसी के नियन्त्रण में आउटपुट स्क्रीन (Screen) पर दिखाई देता है या प्रिंटर के द्वारा कागज पर छपता है।

माइक्रो कम्प्यूटर में सी. पी. यू. (CUP) एक छोटा-सा माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) होता है। अन्य बड़े कम्प्यूटरों में एक से अधिक माइक्रोप्रोसेसर हो सकते हैं। इस सी. पी. यू. के माइक्रोप्रोसेसर पर तीन भागो का परिपथ (Circuit) होता है, वे हैंसी. यू. (CU), ए. एल. यू. (ALU) और रजिस्टर (Register)/ माइक्रोप्रोसेसर के आविष्कार से पूर्व कम्प्यूटर का परिपथ ट्रान्जिस्टरों (Transistors) को संयोजित करके तैयार किया जाता है। कम्प्यूटर को अधिक कार्य-कुशल और बहुउपयोगी बनाने के लिए इसके परिपथ में ट्रान्जिस्टरों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होती गई। इससे ट्रान्जिस्टरों का परिपथ जटिल होता गया और परिपथ में अधिक ताप (Temperature) उत्पन्न होने से इनके खराब होने की सिलीकॉन चिप समस्या उत्पन्न होने लगी। अतः एक ऐसे चिप ( Chip) की आवश्यकता हुई जिसमें अनेक ट्रान्जिस्टरों के तुल्य परिपथ हो।

 सबसे पहला माइक्रोप्रोसेसर सन् 1970 में इन्टेल कॉर्पोरेशन ने Intel 4004 के रूप में तैयार किया। Intel 4004 चिप में लगभग 2,300 ट्रान्जिस्टरों के बराबर क्षमता थी। माइक्रोप्रोसेसर का चिप आधे इन्च का वर्गाकार (Square) सिलीकॉन पदार्थ का टुकड़ा होता है जो एक खोल (Case) में छोटे-छोटे कनैक्टर्स (Connectors) के साथ व्यवस्थित रहता है। इन्टेल 4004 चिप के बाद माइक्रोप्रोसेसर की तकनीक विकसित होती गई और अधिक ट्रान्जिस्टरों (Transistors) के बराबर उनका परिपथ होता गया। जैसेIntel 80286 में 1,30,000 ट्रान्जिस्टरों तथा Intel 80486 में 12,00,000 ट्रान्जिस्टरों के बराबर परिपथ होता है। अब तो पेन्टियम, पेन्टियम प्रो, पेन्टियम-II, पेन्टियम-III, पेन्टियम-IV आदि उच्च क्षमता वाले माइक्रोप्रोसेसर भी विकसित हो चुके है।

 

कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit): यह भाग कम्प्यूटर की आन्तरिक क्रियाओं का संचालन करता है। यह इनपुट/आउटपुट क्रियाओं का नियन्त्रित करता है, साथ ही मेमोरी और ए. एल. यू. (ALU) के मध्य डाटा के आदान-प्रदान को निर्देशित करता है। यह प्रोग्राम को क्रियान्वित करने के लिए प्रोग्राम के निर्देशों को मेमोरी में से प्राप्त करता है। निर्देशों का विद्युत्-सकेतो (Electric Signals) में परिवर्तित करके यह उचित डिवाइसेज तक पहुंचाता है, जिससे डाटा प्रक्रिया का कार्य सम्पन्न हो जाए। कन्ट्रोल यूनिट, ए. एल. यू. (ALU) को यह बताती है कि प्रक्रिया हेतु डाटा, मेमोरी में कहां उपस्थित है, क्या क्रिया करनी है तथा प्रक्रिया के पश्चात् परिणाम मेमोरी में कहां संगृहीत होना है। इन सभी निर्देशों के विद्युत्-संकेत, सिस्टम बस (System Bus) की नियन्त्रक बस (Control Bus) के माध्यम से कम्प्यूटर के विभिन्न भागों (Components) तक संचरित होते है।

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit-ALU): यह यूनिट डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएं (जोड़, बाकी, गुणा, भाग) और तार्किक क्रियाएं (Logical Operations) करती है। इसमें ऐसा इलेक्ट्रॉनिक परिपथ होता है जो बाइनरी अंकगणित (Binary Arithmetic) की गणनाएं करने में सक्षम होता है। ए. एल.यू. सभी गणनाओं को पहले सरल अंकगणितीय क्रियाओं में बांट लेता है, जैसेगुणा (Multiplication) को बार-बार जोड़ने की क्रिया में बदलना। बाद में इन्हें विद्युत् पल्स (Pulse) में बदल कर परिपथ में आगे संचारित किया जाता है। तार्किक क्रियाओं (Logical Operations) में ए. एल. यू. दो संख्याओं या डाटा की तुलना करता है और प्रक्रिया (Processing) में निर्णय लेने का कार्य करता है। अनेक तारो (Wires) का समूह बस (Bus) कहलाता है, यह बस सिस्टम यूनिट के विभिन्न भागों में विद्युत्-संकेतों का संचरण करती है। संचरित किए जाने वाले संकेतों के अनुसार बस (Bus) को नाम दिया जाता है, जैसेसिस्टम यूनिट की मुख्य बस सिस्टम बस’ (System Bus) और कन्ट्रोल संकेतों के लिए कन्ट्रोल बसकहलाती है।

ए. एल. यू. (ALU), कण्ट्रोल यूनिट से निर्देश या मार्गदर्शन लेता है। यह मेमोरी से डाटा प्राप्त करता है और मेमोरी में ही सूचना (Information) को लौटा देता है। ए. एल. यू. (ALU) के कार्य करने की गति अति तीव्र होती है। यह लगभग 10,00,000 गणनाएं प्रति सेकण्ड की गति से करता है। इसमें कई रजिस्टर (Registers) और एक्युमुलेटर (Accumulators) होते हैं जो गणनाओं के दौरान क्षणिक संग्रह हेतु क्षणिक मेमोरी का कार्य करते हैं। ए. एल. यू., प्रोग्राम के आधार पर कण्ट्रोल यूनिट के बताए अनुसार सभी डाटा मेमोरी से प्राप्त करके एक्युमुलेटर (Accumulator) में रख लेता है।

 

उदाहरणार्थ, माना दो संख्याओं A और B को जोड़ना है। कण्ट्रोल यूनिट A को मेमोरी से प्राप्त कर ए. एल. यू. में पहुंचाती हैं। अब यह B का मान मेमोरी से चुनकर ए. एल. यू. में स्थित A में जोड़ती है। परिणाम मेमोरी में स्थित हो जाता है या आगे गणना हेतु एक्युमुलेटर में संगृहीत रह जाता है।



निष्कर्ष (Conclusion)

कंप्यूटर कई हार्डवेयर भागों से मिलकर बना होता है, जिनमें से प्रत्येक का अपना विशिष्ट कार्य होता है। इनपुट डिवाइस डेटा को कंप्यूटर में दर्ज करते हैं.

CPU डेटा को प्रोसेस करता है, मेमोरी इसे अस्थायी रूप से स्टोर करती है, और आउटपुट डिवाइस परिणाम दिखाते हैं। स्टोरेज डिवाइस डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करते हैं और मदरबोर्ड इन सभी को जोड़ता है।


FAQs

कंप्यूटर के कंपोनेंट्स क्या होते हैं?

कंप्यूटर के कई कंपोनेंट्स होते हैं जैसे – कीबोर्ड, माउस, टचस्क्रीन, माइक्रोफोन, वेबकैम, मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, सीपीयू, कंट्रोल यूनिट आदि।

CPU का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है।

RAM और ROM में क्या अंतर है?
उत्तर: RAM अस्थायी मेमोरी होती है, जबकि ROM स्थायी मेमोरी होती है।

मदरबोर्ड का क्या कार्य होता है?
उत्तर: मदरबोर्ड कंप्यूटर के सभी भागों को जोड़ता और नियंत्रित करता है।


इस लेख में, हमने Components of Computer in Hindi: जानिए कंप्यूटर के घटक कौनसे हैं? पर गहराई से चर्चा की। उम्मीद है कि इस जानकारी से आपको कंप्यूटर के इतिहास और इसके विभिन्न चरणों को समझने में मदद मिलेगी। 

लेख से संबंधित वीडियो भी आप देख सकते हैं|जो नीचे दिए गए हैं| 





इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये| और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए|और साथ ही हमारे YouTube channel computerknowledge153  को भी आप सबस्क्राइब कीजिएगा ताकि आपको वहाँ पर भी कंप्यूटर से संबंधित जानकारी मिले | धन्यवाद |

FAQs


C++ कैसी भाषा है?

यह ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड भाषा है?

कंप्यूटर में कितनी भाषा होती है?

कंप्यूटर केवल एक ही भाषा समझता है वो है बाइनरी(Binary)। जो 0 और 1 से 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Basic Microsoft Excel Formulas/ 25 Basic Excel Formulas/ 50 Excel Shortcuts You Need To You

Basic Microsoft Excel Formulas/ 25 Basic Excel Formulas/ 50 Excel Shortcuts You Need to You  50 Excel Shortcuts /25 Basic Excel Formulas Bas...